Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक खरीदें एक मुफ्त पाएं : हंसी मजाक में ज्ञान की बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक खरीदें एक मुफ्त पाएं : हंसी मजाक में ज्ञान की बातें
देखने में यह एक marketing लगती है लेकिन वास्तविक जीवन में इसके कई मायने हैं*
 
अगर हम क्रोध खरीदते हैं तो हमें एसिडिटी मुफ्त में मिल जाती है*
 
अगर हम ईर्ष्या खरीदते हैं तो सिरदर्द मुफ्त में मिल जाता है* 
 
अगर हम नफरत खरीदते हैं तो अल्सर मुफ्त में मिल जाता है*
 
अगर हम तनाव खरीदते हैं तो रक्तचाप मुफ्त में मिल जाता है*
 
ऐसे ही अगर हम बातचीत से विश्वास खरीदते हैं तो दोस्ती मुफ्त में प्राप्त हो जाती है*
 
अगर हम व्यायाम खरीदते हैं तो अच्छा स्वास्थ्य मुफ्त में प्राप्त जाता है*
 
अगर हम शांति खरीदते हैं तो हमें समृद्धि मुफ्त में प्राप्त हो जाती है*
 
अगर हम ईमानदारी खरिदते हैं तो अच्छी नींद मुफ्त में प्राप्त हो जाती है*
 
अगर हम प्यार भाव खरीदते हैं तो हमें सभी अच्छे गुणों के साथ ईश्वर की कृपा प्राप्त हो जाती है*
 
अब ये हम पर निर्भर करता है कि हमें क्या खरीदना चाहिए*
 
अगर हम अच्छी दोस्ती खरीदते हैं तो हमें शांति मुफ्त में प्राप्त हो जाती है! 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज डेट अनाउंस, सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज