Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G20 summit : अतिथियों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार

हमें फॉलो करें delhi ready for G 20 summit
, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (11:32 IST)
G20 Summit : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां हो गई हैं। उपराज्यपाल वी के सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। यहां 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है।

प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को नया रंग-रूप दिया गया है। सम्मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।
 
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,'जी20 के अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। माननीय उपराज्यपाल स्वयं इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।'
 
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश पर दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग जी-20 के विदेशी मेहमानों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए तैयार हैं। जीबी पंत अस्पताल में विदेशी मेहमानों के लिए 10 रूम, 8 बेड के आईसीयू और डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम 24 घंटे रहेगी तैनात।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर एक्शन में सरकार, रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई समिति