Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G-20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन बोले- सम्मेलन ने साबित किया कि G20 सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है

हमें फॉलो करें Joe Biden
नई दिल्ली , रविवार, 10 सितम्बर 2023 (14:41 IST)
G-20 Summit : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि इस साल के जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि यह समूह अपने सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए बाइडन, महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रविवार सुबह वियतनाम रवाना हो गए।
 
बाइडन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुक स्थिति और संघर्ष से जूझ रही है, ऐसे समय में इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी-20 अब भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के तहत बाइडन दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे और उन्होंने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। अपनी 50 मिनट से अधिक की बातचीत में मोदी और बाइडन ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और प्रगाढ़ करने तथा विविध स्वरूप देने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने भारत द्वारा 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन को मिलकर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत किया। बाइडन ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्रों में भी भाग लिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G-20 Summit : दिल्ली घोषणा पत्र को लेकर शशि थरूर बोले- आम सहमति बनना भारत के लिए गर्व का क्षण...