Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lenovo ने लांच की थिंकसेंटर नियो की नई सीरीज, एड हुए ये फीचर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lenovo ने लांच की थिंकसेंटर नियो की नई सीरीज, एड हुए ये फीचर
, सोमवार, 16 मई 2022 (18:03 IST)
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटर के नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो को उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि नियो पोर्टफोलियो पिछली पीढ़ी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर बिजली प्रबंधन क्षमता के साथ कार्यस्थल के अनुकूल फीचर उपलब्ध कराएगा।
 
पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता कंपनी ने कहा कि जहां ‘थिंकसेंटर’ अपने उद्यम केंद्रित डेस्कटॉप के लिए जाना जाता है, वहीं ‘नियो’ मशीनों की नवीनतम सीरीज पिछली पीढ़ी की तुलना में 14 प्रतिशत तक प्रदर्शन को बढ़ावा देती है।
 
कंपनी का उद्देश्य बेहतर बिजली प्रबंधन, जगह की बचत वाले डिजाइन के साथ कार्यस्थल के अनुकूल फीचर उपलब्ध कराना है।

कंपनी ने बयान में कहा कि लेनोवो ने आज भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटरों के अपने नए ‘थिंकसेंटर नियो’ पोर्टफोलियो की घोषणा की। इसमें थिंकसेंटर नियो 50एस, थिंकसेंटर नियो 50टी और थिंकसेंटर नियो 30ए 24 शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में थमी गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा