Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Panasonic ने लॉन्च किया LUMIX S5 कैमरा, क्रिस्टल क्लियर इमेज व हाई सेंसिटिविटी वीडियो के साथ हैं ये खूबियां

हमें फॉलो करें Panasonic ने लॉन्च किया LUMIX S5 कैमरा, क्रिस्टल क्लियर इमेज व हाई सेंसिटिविटी वीडियो के साथ हैं ये खूबियां
, रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (21:11 IST)
पैनासोनिक इंडिया ने रविवार को भारत में अपनी फ्लैगशिप एस सीरीज़ में लुमिक्स एस5 (lumix-s5) लांच किया। यह नया हाईब्रिड फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा कॉम्पैक्ट, लाइटवेट बॉडी में पारंपरिक एस सीरीज़ कैमरा के गुण प्रदान करेगा।

यह उत्तम दर्जे के फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फोटो शूट करने एवं वीडियो रिकॉर्ड करने का शानदार प्रदर्शन करेगा। इसकी कीमत 1,64,900 रु. बॉडी के लिए तथा 1,89,900 रु. पूरी किट के लिए है।

लुमिक्स एस5 पैनासोनिक ब्रांड शॉप्स एवं पैनासोनिक 4के इमेजिंग स्कूल में उपलब्ध है। लांच के बारे में पैनासोनिक इंडिया के साउथ एशिया के प्रेसीडेंट एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि पैनासोनिक में हम नई प्रौद्योगिकी की खोज व लांच करने के लिए ग्राहकों को जरूरतों को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।

ऑनलाइन कंटेंट के बढ़ते उपयोग के साथ बेहतर कंटेंट बनाने के लिए गुणवत्तायुक्त इमेजिंग समाधानों की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है। लुमिक्स फुल-फ्रेम मिररलेस टेक्नोलॉजी के साथ यह नया मॉडल भारत में प्रस्तुत करने से फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स एवं कंटेंट क्रिएटर्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।

भारत हमारे मुख्य बाजारों में से एक है और यहां पर फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा के सेगमेंट में अपार संभावनाएं हैं। लुमिक्स एस5 में 24.2 मेगापिक्सल का 35 मिमी. फुल-फ्रेम सीमॉस सेंसर है, जो पर्याप्त प्रकाश को एकत्रित कर विशाल डाईनामिक रेंज एवं उच्च संवेदनशील प्रदर्शन संभव बनाता है।

क्रिस्टल क्लियर उच्च संवेदनशीलता के वीडियो के लिए एस5 में ड्युअल नेटिव आईएसओ टेक्नोलॉजी है। इसके द्वारा यूज़र्स कम से कम न्वाईज़ के साथ इमेज व वीडियो शूट कर सकते हैं।

लुमिक्स एस5 में एडवांस्ड डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी है, जो सब्जैक्ट की विशेषताओं, जैसे आंख, चेहरे, सिर व शरीर आदि का रियल-टाइम डिटेक्शन कर फोटो लेने व वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हाईस्पीड, हाई प्रेसिज़न एएफ (ऑटो फोकस) प्रदान करती है।

इसके अतिरिक्त कैमरा में स्लो व क्विक मोशन के लिए एक पृथक मोड डायल है, जो टाइम लैप्स एवं स्लो मोशन वीडियो को ज्यादा प्रभावशाली तरीके से कैप्चर करता है।

इस लांच के बाद पैनासोनिक के पास 4के 10-बिट वीडियो बनाने वाले कैमरा की सबसे बड़ी सीरीज हो गई है, जो खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि के लिए कंटेंट क्रिएटर्स को सिनेमा जैसी क्वालिटी प्रदान करती है। 

एस5 का सबसे बड़ी खूबी इसका बेहतर ऑटो फोकस (एएफ) है, जिसमें अब चेहरे व आंख पहचानने के साथ सिर पहचानने की क्षमता का भी समावेश कर दिया गया है। अब फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स एवं कंटेंट क्रिएटर्स के विकसित होते समुदाय को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में डिजिटल पेमेंट पिछले 5 सालों में करीब छह गुना बढ़ा : RBI