Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

23 अप्रैल को Xiaomi लांच करेगा अब तक का सबसे बड़ा 4K स्मार्ट टीवी, मिलेगा थिएटर वाला अनुभव, जानिए क्या होगी कीमत

हमें फॉलो करें 23 अप्रैल को Xiaomi लांच करेगा अब तक का सबसे बड़ा 4K स्मार्ट टीवी, मिलेगा थिएटर वाला अनुभव, जानिए क्या होगी कीमत
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (19:00 IST)
Xiaomi स्मार्ट टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रही है। Xiaomi India ने अपने नए  Mi QLED TV 4K 75 को लांच करने की तैयारी कर ली है। इसे 23 अप्रैल को लांच किया जाएगा। ये स्मार्ट टीवी शाओमी का भारत में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी होगा जिसकी कीमत भी सबसे ज्यादा ही होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्ट टीवी कि कीमत करीब 1.5 लाख रुपए तक होगी।
 
यह होंगे फीचर्स : Xiaomi ने एक ट्‍वीट से इसकी जानकारी दी है। Mi QLED TV 75 के फीचर्स की बात करें तो  इसमें 75-inch QLED स्क्रीन, Android TV 10, Google Assistant का हैंड्सफ्री असिस्टेंस, Dolby Vision HDR का सपोर्ट भी शामिल है हैं। इसे आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। शियोमी की ये टीवी MEMC (Motion Estimation, Motion Compensation) सपोर्ट करता है ,और ये 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल देगा। 
23 अप्रैल होने वाले इवेंट में कंपनी अपने Mi 11X series के स्मार्टफोन्स का खुलासा भी करेगी। कंपनी का कहना है कि कोविड महामारी के कारण लोग सिनेमाघर नहीं जा पा रहे है। Xiaomi का यह नया टीवी उन्हें घर में ही सिनेमा का मजा देगा।  
 
इसमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिए इंडिया स्पेसिपिक कस्टमाइजेशन भी देखने को मिल सकते हैं।  साथ ही इसमें पैचवॉल के लिए पेश किए गए कुछ रिसेंट फीचर्स जैसे Mi Home app भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि लांच होने के बाद ही इसके फीचर्स का खुलासा हो सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न कर्फ्यू पास, न मास्‍क, पुलिस ने रोका तो कहा मैं इसे ‘किस’ करुंगी इसलिए नहीं लगाया मास्‍क!