Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Mi 11 हुआ लांच, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें Mi 11 हुआ लांच, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धमाकेदार फीचर्स
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (19:54 IST)
Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल का कैमरा। स्मार्टफोन में लेटेस्ट होल-पंच डिजाइन और 2K डिस्प्ले है। Mi 11 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है।

Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 65,800 रुपए) और टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत EUR 799 (लगभग 70,100 रुपए) है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2 साल की वारंटी और 1 साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है।
ALSO READ: 15 फरवरी को लांच होगा 4 बैक कैमरों वाला Samsung F62, इतनी रहेगी कीमत
Mi 11 के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर एफ/1.85 के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो 6.81 इंच का 2K WQHD+ 1440x3200 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, पिक ब्राइटनेस 1,500 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।

यह एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 (अपग्रेडेबल टू MIUI 12.5) पर काम करता है।
ALSO READ: Realme लांच करेगी सबसे सस्ते 5G स्‍मार्टफोन, शानदार टेक्नोलॉजी से होंगे लैस
फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ लांच किया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6, जीपीए, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, इंफ्रेड (IR) और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो  4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी हमले की आशंका, रेड अलर्ट जारी