Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Poco M3 लांच, कम कीमत में हैं धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें Poco M3 लांच, कम कीमत में हैं धमाकेदार फीचर्स
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (17:07 IST)
Poco M3 को भारत में लांच कर दिया है। स्मार्टफोन के खास फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच शामिल है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 7i, Samsung Galaxy M11 और Motorola G9 Power से होगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 के साथ मौजूद है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 64GB, 128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे।
ALSO READ: Budget 2021 : आम आदमी को लगा बड़ा झटका, वित्तमंत्री के ऐलान के बाद महंगे होंगे स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, Poco M3 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.05 लेंस के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है।

Poco M3 की भारत में कीमत 10,999 रुपए इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है जबकि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। स्मार्टफोन ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, भारत की रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते