Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, भारत की रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते

हमें फॉलो करें राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, भारत की रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (16:56 IST)
बेंगलुरु। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकता। सिंह ने यहां हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की दूसरी एलसीए-तेजस निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत अपनी रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में तत्पर है। भारत अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकता।
 
सिंह ने कहा कि हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस न केवल स्वदेशी है बल्कि अनेक मानकों पर अपने विदेशी समकक्षों से बेहतर भी है और अपेक्षाकृत सस्ता है और अनेक देशों ने तेजस में रुचि दिखाई है। भारत कुछ साल में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में 1.75 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य को हासिल करेगा।
 
एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर. माधवन ने हाल ही में कहा था कि 48,000 करोड़ रुपए के सौदे के तहत तेजस एलसीए की भारतीय वायुसेना को आपूर्ति मार्च 2024 से शुरू होगी और 83 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति पूरी होने तक हर साल करीब 16 विमानों को शामिल किया जाएगा।
माधवन ने यह भी कहा था कि अनेक देशों ने तेजस खरीदने में रुचि दिखाई है और निर्यात का पहला ऑर्डर अगले कुछ साल में आ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने 13 जनवरी को इस सौदे को मंजूरी दी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिष्ठित एरोइंडिया प्रदर्शनी 3 फरवरी को होगी शुरू, 'आत्मनिर्भर भारत' पर होगा जोर