Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indian Airforce की बढ़ेगी ताकत, 83 Tejas लड़ाकू विमानों की खरीद को सरकार की मंजूरी

हमें फॉलो करें Indian Airforce की बढ़ेगी ताकत, 83 Tejas लड़ाकू विमानों की खरीद को सरकार की मंजूरी
, बुधवार, 13 जनवरी 2021 (19:51 IST)
नई दिल्ली। सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48 हजार करोड़ रुपए की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में यह फैसला किया गया। यह सौदा भारतीय रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए गेम चेंजर होगा।उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर तैयार किए जाने वाले एलसीए तेजस से जुड़ी इस खरीद पर लागत करीब 48000 करोड़ रुपए आएगी।

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत 73 हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए और 10 तेजस एमके-1 प्रशिक्षण विमान शामिल हैं।

हल्का लड़ाकू विमान एमके-1ए का डिजाइन एवं विकास स्वदेशी स्तर पर किया गया है और यह चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोहड़ी पर किसानों ने जलाईं कृषि कानूनों की प्रतियां