Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री गणेश चतुर्थी पर नारियल के मोदक से प्रसन्न करें बप्पा को

हमें फॉलो करें श्री गणेश चतुर्थी पर नारियल के मोदक से प्रसन्न करें बप्पा को
coconut modak
 
Ganesh Chaturthi Food 2022 सामग्री :

1,1/2 (डेढ़) कप नारियल (किसा हुआ), 2 बड़े चम्मच घी, 1 कप सूजी, 1 कप शकर, चुटकी भर मीठा पीला रंग, 5-10 पिस्ता, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, आवश्यकतानुसार पानी। 
 
वि‍धि :
एक मोटी तल वाली कढ़ाई में घी गरम करके छनी हुई सूजी को हल्का भूरा होने तक सेंकें। अब इसमें किसा हुआ नारियल डालें और थोड़ा सेंक लें। फिर एक दूसरे पैन में शकर-पानी मिलाकर चाशनी बनाएं। ध्यान रहें चाशनी एक तार की हो। 
 
अब इसमें मीठा पीला रंग, इलायची डालें और सूजी-नारियल का मिश्रण मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। थोड़ी देर ढंक कर रखें और ठंडा होने दें। 
 
जब मिश्रण गुनगुना हो जाए तो सभी के मोदक बना लें। ऊपर से एक पिस्ता मोदक के मुंह पर चिपका दें और तैयार स्वादिष्ट नारियल के मोदक का प्रसाद भगवान श्री गणेश को अर्पित करके उनसे आशीष पाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्री गणेश स्थापना की सरल और प्रामाणिक विधि क्या है, कैसे करें घर में बप्पा का स्वागत