Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बप्पा को लगाएं इस प्रिय मोदक का भोग, नोट कर लें रेसिपी

हमें फॉलो करें बप्पा को लगाएं इस प्रिय मोदक का भोग, नोट कर लें रेसिपी
Rice modak recipe
 
राइस मोदक
 
सामग्री : 1 कप चावल का आटा, 1 कप बारीक किया हुआ गुड़, 1 कप खोपरे का बूरा, 1/4 कटोरी मेवे की कतरन, 1/2 
 
चम्मच इलायची पाउडर, चुटकी भर नमक, आवश्यकतानुसार घी।
 
विधि : सबसे पहले एक कढ़ाई में गुड़ पिघला लें तथा उसे थोड़ा गाढ़ा होने दें। फिर उसमें खोपरे का बूरा मिलाकर हल्के से भून लें। अब इस मिश्रण में मेवे की कतरन डालें, मिलाएं और आंच से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें। 
 
तत्पश्चात चावल के आटे को पानी की सहायता से नरम गूंथ कर थोड़ी देर ढंक कर रख दें।अब आटे की छोटी-सी लोई हाथ में लेकर फैलाएं, ऊपर से एक छोटा चम्मच मिश्रण रखकर मोदक का आकार सभी मोदक तैयार कर लें। 
 
अब एक कढ़ाई में घी गरम करके धीमी आंच पर सभी मोदक तल लें। लीजिए तैयार शाही राइस मोदक से भगवान श्री गणेश को भोग लगाएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीगणेश चतुर्थी 2022 : 12 राशिनुसार कौन-सा मंत्र जपना शुभ है आपके लिए