Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री गणेश को बहुत प्रिय है यह भोग, अभी नोट करें सरल विधि

हमें फॉलो करें श्री गणेश को बहुत प्रिय है यह भोग, अभी नोट करें सरल विधि
Homemade Nariyal Modak
 
 
लाजवाब नारियल मोदक 

कवर सामग्री : 1 कप चावल का आटा, 1/2 कप मैदा, 2 टी स्पून देशी घी, चुटकी भर नमक।
 
भरावन सामग्री : 2 कप किसा ताजा नारियल, 1/4 कप काजू (दरदरा पिसा हुआ), 1/4 कप पिस्ता कतरन, 1 टी स्पून इलायची पाउडर, 1 कप शकर, 1/2 कप दूध, केसर 4-5 लच्छा।
 
विधि : सबसे पहले एक कढ़ाई में, नारियल, काजू, पिस्ता व शकर डालें तथा दूध डाल कर पकाते रहें। मावे जैसा गाढ़ा होने लगे तो आंच से उतारें व इलायची मिला लें। 
 
ठंडा होने पर तैयार भरावन सामग्री की थोड़े बड़े आकार की गोलियां बना लें। अब चावल के आटे में मैदा, घी व नमक मिलाकर गूंथ लें व पतली-पतली छोटी-छोटी पूरियां बेल लें और उनमें 1-1 गोली रखते हुए सभी मोदक तैयार कर लें।

एक कढ़ाई में घी गर्म करें व धीमी आंच पर मोदक सुनहरे होने तक लें। अब केसर को दूध में घोटें व हर मोदक पर एक बिंदी लगाकर सजाएं और श्री गणेश को खास नैवेद्य (ganeshotsav bhog) पेश करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्राद्ध क्यों करना चाहिए?