Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ganesh chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर पहनें ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट्स का परफेक्ट कॉम्बो, देखने वालों की नहीं हटेगी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ganesh chaturthi outfit ideas hindi

WD Feature Desk

, शनिवार, 23 अगस्त 2025 (13:28 IST)
Festive Fashion Tips: गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत के सबसे उत्साहपूर्ण और रंग-बिरंगे त्योहारों में से एक है। बप्पा का आगमन केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह एक तरह से परिवार और समाज में मिलन, उत्साह और फैशन का भी अवसर बन जाता है। खासकर महिलाएं इस दिन अपने लुक्स पर बेहद ध्यान देती हैं क्योंकि पूजा से लेकर उत्सव के हर पल में उनका अंदाज भी त्योहार की रौनक बढ़ाता है। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि आप अपने आउटफिट का चुनाव न केवल स्टाइल के आधार पर करें बल्कि उसमें पारंपरिक स्पर्श भी साफ झलके। इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं गणेश चतुर्थी 2025 पर महिलाओं के लिए बेहतरीन आउटफिट आइडियाज, जो आपको एक साथ ट्रेडिशनल, स्टाइलिश और आकर्षक लुक देंगे।
 
सिल्क और कॉटन की साड़ी
गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार पर साड़ी पहनने का अलग ही आकर्षण होता है। खासकर रेशम (सिल्क) या कॉटन साड़ी इस दिन के लिए परफेक्ट मानी जाती है। लाल, पीला, हरा और ऑरेंज जैसे चटख रंग शुभता और उत्सव का प्रतीक होते हैं। आप चाहे तो कांजीवरम सिल्क, बनारसी या महाराष्ट्रियन नऊवारी साड़ी भी पहन सकती हैं, जो पारंपरिक लुक देने के साथ ही बेहद ग्रेसफुल दिखती है। साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी या टेंपल ज्वेलरी पेयर करके आप एक क्लासिक और रॉयल लुक पा सकती हैं।
 
लहंगा-चोली: फेस्टिव वाइब का परफेक्ट ऑप्शन
अगर आप साड़ी से थोड़ी हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो लहंगा-चोली एक शानदार विकल्प है। हल्के मिरर वर्क, गोटा पट्टी या हैंडएम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा आपके फेस्टिव मूड को और भी खास बना सकता है। इस आउटफिट को आप ट्रेडिशनल चूड़ीदार कंगन, झुमके और एक स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें, तो आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा। त्योहार के अवसर पर हल्के लेकिन चटख रंगों का चयन करना बेहतर होता है, ताकि आपका लुक आकर्षक भी लगे और पूजा के अनुरूप भी।
 
कुर्ती और पलाजो: कम्फर्ट के साथ स्टाइल
कई बार महिलाएँ पूजा और घर की तैयारियों में इतनी व्यस्त होती हैं कि उन्हें भारी-भरकम कपड़े पहनने का समय या सुविधा नहीं मिल पाती। ऐसे में कुर्ती और पलाज़ो का कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर है। आप चाहे तो सिल्क, कॉटन या चिकनकारी कुर्ती चुन सकती हैं और उसे प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाले पलाज़ो के साथ पहन सकती हैं। यह आउटफिट न केवल आरामदायक है बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखता है। इसके साथ अगर आप डुपट्टे को दुपट्टा-पिन स्टाइल में पहनें तो यह और भी ग्रेसफुल लगेगा।
 
इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन: मॉडर्न और ट्रेडिशन का मेल
अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और दुपट्टा ले सकती हैं या फिर केप स्टाइल कुर्ती को पैंट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह लुक न केवल आपको फैशनेबल बनाएगा बल्कि त्योहार के पारंपरिक माहौल में भी बिल्कुल फिट बैठेगा। खासकर युवतियों के बीच यह स्टाइल बहुत पसंद किया जाता है।
 
एक्सेसरीज और मेकअप पर दें खास ध्यान
गणेश चतुर्थी जैसे अवसर पर केवल कपड़े ही नहीं बल्कि सही एक्सेसरीज़ और मेकअप भी आपके लुक को संपूर्ण बनाते हैं। ट्रेडिशनल बिंदी, हल्का मेकअप, गजरा और गोल्डन या ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी आपके लुक को त्योहार के अनुरूप और भी आकर्षक बना देती है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो वेवी हेयरस्टाइल या बन (जूड़ा) सबसे अच्छा लगेगा, वहीं लहंगा या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ ओपन हेयर परफेक्ट लगते हैं।
 
कलर सिलेक्शन का रखें ध्यान
त्योहार के लिए कपड़े चुनते समय रंगों का चुनाव बहुत मायने रखता है। गणेश चतुर्थी पर पीला और लाल रंग सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक हैं। इसके अलावा हरा और ऑरेंज रंग भी इस अवसर पर पहनने के लिए बेहद शुभ और आकर्षक विकल्प माने जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ganesh Chaturthi 2025: बाजार से गणेश मूर्ति खरीदने के बाद इस तरह घर में कराएं मंगल प्रवेश, गणपति जी होंगे प्रसन्न