ईशु शर्मा
मकर संक्रांति के त्योहार पर लड्डू खाने के साथ पतंग उड़ाने का भी एक अलग ही मज़ा है। हम पतंग उड़ाने के अलावा पतंग के साथ कई तरह के खेल खेलते हैं जैसे सबसे सुन्दर पतंगों की प्रतियोगिता करना। बाजार में कई रंग बिरंगी और हमारे फेवरेट कार्टून किरदार की पतंगे मौजूद होती हैं पर प्रतियोगिता का मज़ा तब आता है जब ये पतंग आपने खुद अपने हाथों से बनाई हो। जी सही सुना आपने, पतंग बनाना पतंग उड़ाने से भी ज़्यादा आसान और मज़ेदार है। इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी के साथ एक से ज़्यादा कार्टून किरदार को शामिल कर सकते हैं और साथ ही आप अपनी पतंग को कोई यूनिक नाम भी दे सकते है जैसे भीम एडवांस रॉकेट, अलादीन की कालीन या डोरेमोन का गैजेट। तो चलिए तैयार हो जाइए अपने कलर्स, पेपर्स और ढेर सारी क्रिएटिविटी के साथ हम बनाने जा रहे हैं अपनी यूनिक पतंग....
1. पहला मिशन: पतंग का ढांचा
अपने पहले मिशन को पूरा करने के लिए हम सबसे पहले पतंग का ढांचा तैयार करेंगे। इसके लिए हमें कुछ झाड़ू की सीखें या पतली लकड़ी की छड़ी की ज़रूरत होगी। इस मिशन का चैलेंज है कि हॉरिजॉन्टल रखी जाने वाली सिखें वर्टीकल रखी जाने वाली सिखों से लम्बी होनी चाहिए। अब हम हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल डंडियों को टी शेप में धागे से बांध लेंगे और हमारी फ्रेम तैयार है।
2. दूसरा मिशन: पेपर की क्रिएटिविटी
फ्रेम बनाने के बाद अब हमारे पास दूसरे मिशन का चैलेंज ये है कि हमें पेपर को क्रिएटिव बनाना होगा। आप कोई भी अपने पसंद के रंग का पेपर ले सकते हैं या उसमे कोई अपना फेवरे ट कार्टून किरदार ड्रॉ कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि पेपर का साइज फ्रेम के बराबर हो और साथ ही कागज़ में कहीं छेद न हो। कागज़ को फ्रेम से बांधने के लिए हम किनारे पर 2 छेद करेंगे।
3. तीसरा मिशन: पेपर और फ्रेम की दोस्ती
चलिए अब पेपर और फ्रेम की दोस्ती करवाते हैं। पेपर को फ्रेम से चिपकाने के लिए आप ग्लू में छोटे-छोटे कागज़ को मिला लें फिर इस मिश्रण से पेपर को फ्रेम से चिपकाएं। इससे पेपर और फ्रेम की दोस्ती मज़बूत होगी मतलब इससे पेपर फ्रेम पर अच्छे से चिपक जाएगा।
4. चौथा मिशन: धागे की एंट्री
चलिए इस मिशन में धागे की एंट्री हुई है। याद है जब हमने पेपर के किनारे 2 छेद किए थे, जी हां वो धागे के लिए ही थे। धागे को मज़बूत बनाने के लिए उसे डबल कर लें और पतंग में किए गए छेद में बांध दें।
वाह! हमारी पतंग तैयार हो गई और हमारे मिशन भी पूरे हो गए। तो जाइए और अपने दोस्तों को अपनी रंगबिरंगी सुंदर सजीली पतंग दिखाइए।