- ईशु शर्मा
दुनिया भर में कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) मौजूद हैं और अधिकार लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते हैं। फेसबुक (facebook) भी एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है जिसे लोग फोटो, आर्टिकल, वीडियो जैसे पोस्ट को शेयर करने के लिए करते हैं।
आपने अक्सर पोस्ट डालते समय हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग किया होगा पर ट्विटर और इंस्टाग्राम के मुकाबले फेसबुक के हैशटैग ज़्यादा प्रभावी नहीं होते हैं क्योंकि फेसबुक का अल्गोरिथम (algorithm) हैशटैग के अनुसार नहीं बनाया गया है, पर इसका मतलब ये नहीं कि फेसबुक पर हैशटैग बिल्कुल भी काम नहीं करते हैं।
चलिए जानते हैं कि कैसे करते हैं फेसबुक पर हैशटैग काम.......
कैसे काम करते है फेसबुक के हैशटैग?
फेसबुक में हैशटैग लगाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.......
- हैशटैग लगाने के लिए आपका फेसबुक अकाउंट (facebook account) ओपन होना चाहिए। प्राइवेट अकाउंट (private account) में हैशटैग लगाने से आपकी पोस्ट उस हैशटैग के पेज पर नहीं जाएगी।
- हमेशा 10 से कम ही हैशटैग का प्रयोग करें और हो सके तो 5 हैशटैग का ही प्रयोग करें, क्योंकि फेसबुक का अल्गोरिथम हैशटैग के अनुसार नहीं बना है इसलिए ज़्यादा हैशटैग लगाना टाइम वेस्ट (time waste) ही है।
- हमेशा अपनी पोस्ट से ही संबंधित हैशटैग का प्रयोग करें जिससे आपकी पोस्ट सही ऑडियंस (audience) तक पहुंच सकें।
- ट्रेंडिंग हैशटैग (trending hastag) के प्रयोग से आप अपनी पोस्ट पर ज़्यादा रीच (reach) ला सकते हैं।
कैसे ढूंढे ट्रेंडिंग हैशटैग?
ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढ़ने से पहले आपको बता दें कि हमेशा 1-2 ही ट्रेंडिंग हैशटैग का प्रयोग करें, क्योंकि इन हैशटैग में हज़रों पोस्ट अपलोड (upload) की जाती हैं और आपकी पोस्ट को उतनी रीच नहीं मिलती है। कोशिश करें की मध्यम पोस्ट वाले ही हैशटैग का प्रयोग करें...-
1. सोशल लिस्टिंग टूल का प्रयोग करें –Use Social Listing Tool
इंटरनेट पर कई तरह के सोशल लिस्टिंग टूल मौजूद हैं, जो आपको हैशटैग उपलब्ध करा सकते है। आप गूगल पर टॉप 10 हैशटैग फॉर फेसबुक (Top 10 hashtag for facebook) सर्च कर सकते है, जिससे आपको कई वेबसाइट (website) के ज़रिए ये ट्रेंडिंग हैशटैग मिल सकते हैं।
2. मोबाइल एप का प्रयोग- Use Mobile App
गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर ऐसे कई एप मौजूद हैं, जो आपको रोज़ ट्रेंडिंग हैशटैग दे सकते हैं और साथ ही आपके अकाउंट को एनालाइज (analyze) भी कर सकते हैं।