- ईशु शर्मा
उत्तर कोरिया अपने अजीब व सक्त नियमों के लिए जाना जाता है। इस देश के बारे में जानने के लिए अक्सर लोग बहुत उत्सुक रहते हैं, क्योंकि ये दुनिया का बहुत पृथक देश (isolated country) है।
हाल ही में उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (President Kim Jong Un) कोरियन पीपल्स आर्मी (Korean Peoples Army) की 75वीं वर्षगांठ के भोज पर्व में अपनी बेटी किम जु ऐ (Kim Ju Ae) और पत्नी री सोल जु (Ri Sol Ju) के साथ शामिल हुए।
इससे पहले भी राष्ट्रपति की बेटी नवंबर में इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट (Intercontinental Ballistic Missle) लॉन्च करते समय शामिल हुई थी। हाल ही कि सुर्ख़ियों में बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति किम जोंग उन ने ये घोषणा की कि देश में कोई भी महिला का नाम उसकी बेटी के नाम से समान नहीं होगा। यानी उत्तर कोरिया में किसी भी महिला का नाम 'किम जु ऐ' (Kim Ju Ae) नहीं होगा।
चलिए जानते हैं कि क्या है नियम....
-उत्तर कोरिया की जनता को 'किम जु ऐ' नाम रखना बैन है, क्योंकि वो राष्ट्रपति किम जोंग उन की बेटी का नाम है।
- जिसका भी नाम 'जो ऐ' (Ju Ae) है, उसे अपना जन्म प्रमाण पत्र बदलवाना पड़ेगा।
- राष्ट्रपति चाहते हैं कि उत्तर कोरिया की जनता का ध्यान उनकी बेटी पर ही हो।
आपको बता दें कि 2014 में भी राष्ट्रपति ने 'जोंग उन' (Jong Un) नाम पर भी बैन लगाया था और जनता से कहा गया था कि जिनका नाम 'जोंग उन' है वह अपना जन्म प्रमाण पत्र बदलवाएं।