Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात चुनाव : नरेन्द्र मोदी करेंगे रैनिप में मतदान

हमें फॉलो करें गुजरात चुनाव : नरेन्द्र मोदी करेंगे रैनिप में मतदान
नई दिल्ली/अहमदाबाद , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (15:48 IST)
नई दिल्ली/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 
सूत्रों के मुताबिक मोदी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 दिसंबर को रैनिप मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। मोदी ने इससे पहले 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद के रैनिप मदतान केंद्र पर वोट डाला था। 
 
मोदी ने हमेशा अपने मतदान से मीडिया का ध्यान खींचा है। छह दिसंबर 2012 को मोदी जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तब वहां पर पहले से ही समर्थकों की भारी भीड़ थी जो उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे।
 
प्रधानमंत्री ने पहले भी मतदाताओं से मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते रहे हैं और उनका नारा था कि पहले मतदान फिर जलपान। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अतिउत्साह में सेल्फी लेने के कारण 2014 में चुनाव आयोग ने उन्हें फटकार लगाई थी और प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।
 
उस समय मोदी मतदान केंद्र से बाहर आते समय पार्टी के चुनाव चिन्ह का कटआउट हाथ में लिए हुए थे। इसके साथ उन्होंने एक सेल्फी ली थी जिसे बाद में ट्विटर पर पोस्ट की थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी के 'खास' आदमी को भी टिकट नहीं दिया अमित शाह ने