Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार्दिक पटेल ने बताया शादी का खर्च घटाने का तरीका

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार्दिक पटेल ने बताया शादी का खर्च घटाने का तरीका
, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (19:02 IST)
- वेबदुनिया न्यूज डेस्क
इन दिनों गुजरात की राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शादी में खर्च घटाने का तरीका बताया है। गौरतलब है कि हार्दिक इन दिनों कांग्रेस के साथ करीबियां बढ़ा रहे हैं।
हार्दिक ने एक ट्‍वीट कर कहा है कि शादी और पारिवारिक कार्यक्रम होटल में करें, वीडियोग्राफी खर्च बच जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों ताज होटल में हार्दिक ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी और उसके सीसीटीवी फुटेज मीडिया में आ गए। इसीलिए यह कमेंट उनकी नाराजगी को ही प्रदर्शित करता है। क्योंकि सीसीटीवी फुटेज बाहर आने के बाद उन पर कांग्रेस के साथ सौदेबाजी के आरोप भी लगे थे। 
webdunia
हार्दिक पटेल के इस ट्‍वीट पर समर्थन और विरोध में लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। जाह्नवी झा नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि देश को मोदी ने 30 साल पीछे धकेल दिया है अपनी गलत नीतियों के कारण और फिर भी उम्मीद रखते हैं कि हम उन्हें गुजरात जिताएंगे, फेंकू। 
 
एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आम लोगों को बहकाकर पिटवा और मरवा डाला और खुद रात के अंधेरे में पप्पू मियां से ब्रीफकेस लेके निकल लिए। पटेल भाई को ना आरक्षण मिला ना ब्रीफकेस। इसके साथ ही हार्दिक पटेल का ब्रीफकेस के साथ फोटो भी ट्‍वीट किया गया है। 
webdunia
दिनेश जोशी ने ट्‍वीट किया कि एक बात है राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने गुजरातियों की तुलना गधों से की थी उत्तरप्रदेश के चुनावों में अब समझ में आया कि वे तीन गधे कौन हैं। पटेलों, ठाकोर ओर दलितों की मलाई के साथ-साथ खुरचन भी ये तीनों खा गए। 
 
ज्योति सिंह राजपूत ने ट्‍वीट किया कि 21 साल का अक्षर पटेल है जो देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन कर रहा है और 23 साल का हार्दिक पटेल है, जो आरक्षण को लेकर देश को लूट रहा है। 
webdunia

हार्दिक पटेल के पुतले फूंके : दूसरी ओर गुजरात में कम से कम दो स्थानों पर कथित तौर पर पाटीदार समुदाय के ही युवाओं ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के संयोजक हार्दिक पटेल के पुतले जलाए। हार्दिक की ओर से कांग्रेस के पक्ष में कथित बयानबाजी तथा राहुल गांधी से उनकी कथित गुपचुप मुलाकात के आरोपों को लेकर पाटीदार समुदाय के युवाओं ने पहले अहमदाबाद के असारवा क्षेत्र के मेघाणीनगर में हार्दिक के पुतले की शवयात्रा निकाली और बाद में इसे जला दिया। राजकोट में युवकों ने हार्दिक का पुतला फूंका।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ट्रेजिडी किंग' दिलीप कुमार सोशल मीडिया पर दे रहे हैं जिंदा होने का सबूत