प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हए कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने अय्यर के घर पर सीक्रेट बैठक की थी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मणिशंकर ने उन्हें नीच कहा था तो उससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने अय्यर के घर में मुलाकात की थी।
मोदी ने पूछा कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान क्यों हस्तक्षेप कर रहा है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी ने कहा था कि अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?
बयान पर बवाल मच गया और कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी।