Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब नरेन्द्र मोदी के रोड शो पर विवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब नरेन्द्र मोदी के रोड शो पर विवाद
, गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (14:27 IST)
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू के बाद अब नरेन्द्र मोदी का रोड शो विवादों में घिर गया है। उल्लेखनीय है कि मोदी गुरुवार को मतदान करने अहमदाबाद पहुंचे थे। 
 
इस संबंध में एएनआई ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसके मुताबिक नरेन्द्र मोदी जब वोट डालने के पश्चात बाहर निकले तो उनके वाहन के आसपास काफी भीड़ जुट गई थी। उन्होंने कार में खड़े होकर सबका अभिवादन किया साथ स्याही लगी अंगुली दिखाकर लोगों को यह भी दिखाया कि उन्होंने वोट दिया है।
 
इस बीच, मोदी का वाहन भी चलता रहा और लोग भी कतार लगाकर दोनों तरफ खड़े हो गए। मोदी ने साबरमती के रानिप क्षेत्र के बूथ नंबर 115 पर मतदान किया था। 
 
मोदी ने कतार में खड़े होकर किया मतदान : मोदी ने अहमदाबाद जिले की साबरमती सीट पर एक स्कूल में बनाए गए गए मतदान केंद्र पर मतदान किया। प्रधानमंत्री अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार किया।
 
निशान उच्च विद्यालय में अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों को इंक लगी अपनी अंगुली दिखाई। वहां उपस्थित लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे थे।
 
मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूर तक पैदल चले और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कार में पायदान पर खड़े होकर भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

कांग्रेस की आपत्ति : नरेन्द्र मोदी के इस रोड शो पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार के हाथ की कठपुतली बन गया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के इंटरव्यू पर चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय टीवी चैनलों को नोटिस दिए थे, जबकि गुजरात के स्थानीय चैनलों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी पर लिखे गद्य में गलतियां, दो शिक्षकों पर गिरी गाज