Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार
भुज , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (09:40 IST)
भुज। भाजपा के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभालेंगे।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि  मैं गुजरात में अपनी रैलियां शुरू करूंगा। मेरी पहली रैली भुज के कच्छ में होगी। यह जिला मेरे दिल के करीब है। 2001 के भूकंप के बाद दुनिया ने उनकी भावना को देखा है कि कैसे वहां रिकॉर्ड प्रगति हुई है, जिसने समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया है। गुजरात चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है। भाजपा अपनी 22 साल की अजेय बढ़त को बरकरार रखना चाहती है। भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्यादा से ज्यादा से रैलियां करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आशपुरा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। आशापुरा मंदिर करीब 1500 साल पुराना है। कच्छ विधानसभा में 6 सीटें हैं जिनमें से 5 पर भाजपा का कब्जा है।

भुज में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली- 
* गुजरात में मोदी पर हमला करने की हिम्मत कैसे?
* कश्मीर के केसर की चर्चा होती है, लेकिन कच्छ में केसर की खेती की चर्चा भी नहीं होती। 
* पर्यटन और हस्तकला में गुजरात ने अपनी पहचान बनाई। 
* भारत ने आंख दिखाकर चीन से टक्कर ली।
* डोकलाम में भारत ने अपनी ताकत दिखा दी।
* हमारी सेना ने दुश्मनों के घर में घुसकर मारा। खबर आई थी कि ट्रकों में लाश लादकर ले गए थे। 
* कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नीयत है, ना ही नेता है।
* कांग्रेस पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने कु्ख्यात आतंकवादी हाफिज सईद ने छोड़ दिया तो आप क्यों ताली बजा रहे हैं। 
* कांग्रेस ने मुझ पर अनाप-शनाप आरोप लगाए। 
* गुजरात के बेटे पर हमला जनता माफ नहीं करेगी। 
* गुजरात के बेटे को लेकर विरोधी झूठ फैला रहे हैं।
* सरदार पटेल को लेकर भी झूठ फैलाया जा रहा है। 
* 2001 के भूकंप में हमारा काम साफ-साफ दिखा।
* कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास है, दूसरी तरफ वंशवाद। 
* कांग्रेस ने हमेशा गुजरात को लेकर बैर का भाव रखा। 
* गुजरात की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। 
* पानी की कमी के चलते कच्छ के लोगों को पलायन करना पड़ा। 
* पटेल के समय में गुजरात के पीछे कलने की कोशिश की गई। 
* प्रधानमंत्री ने गुजराती (कच्छी) भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। 
* मोदी ने कच्छ और गुजरात के विकास की बात कही।
* आज मुझे आपका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 
* आशापुरा मां में मेरी आस्था है, मैंने उनका आशीर्वाद लिया।
* गुजरात के कोने-कोने में मैं जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने निकला हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपना चौधरी बिग बॉस से बाहर