Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 70 महिलाओं समेत 788 उम्मीदवार मैदान में

हमें फॉलो करें Gujarat Elections : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 70 महिलाओं समेत 788 उम्मीदवार मैदान में
, शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (23:10 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में 1 दिसंबर को विधानसभा की 89 सीट पर होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीट पर 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 89 सीट पर, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने 6 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

इन 89 सीट पर कुल 1365 उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर को यह और घटकर 788 पर आ गई।

निर्वाचन आयोग को उन 93 सीट के लिए 1515 नामांकन पत्र मिले हैं, जिन पर 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। गुजरात विधानसभा में 182 सीट हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MCD Election : कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव में उतारे प्रचार वाहन