Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें gujarat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 मई 2025 (15:36 IST)
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अप्रत्याशित स्थिति की आशंका के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं तथा उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है। गुजरात पाकिस्तान के साथ जमीनी और समुद्री सीमा साझा करता है।
 
राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के कार्यालय ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर अप्रत्याशित स्थिति की आशंका के कारण शहरों और जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं और उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने को कहा।

राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बाद तटीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। यादव ने कहा कि राजकोट रेंज के अंतर्गत पांच जिले, जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका समुद्र तट पर स्थित हैं।
 
यादव ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों में गुजरात के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और उन क्षेत्रों में अधिकतम पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। पुलिसकर्मी तटीय गांवों और नौका उतरने के स्थानों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों एवं सरपंचों से आग्रह कर रहे हैं कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
 
राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) और ग्राम रक्षक दल के कर्मी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तटीय क्षेत्र में 24 घंटे गश्त तथा वाहनों की जांच कर रहे हैं। पुलिस 24 घंटे इलाके में गश्त कर रही है और प्रमुख निकास और प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच की जा रही है।
 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Reliance इंडस्ट्रीज ने दी सफाई, Operation Sindoor को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं