Tamil Nadu pilgrims' vehicle stuck in flood: गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) जिले में गुरुवार को एक नदी के बाढ़ग्रस्त पुल (flooded bridge) पर तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों का वाहन फंस गया। वाहन में 55 यात्री सवार थे और उन्हें बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भावनगर आपदा प्रबंधन प्रभाग के उप मामलतदार सतीश जंबुचा ने बताया कि बस में सवार तीर्थयात्रियों को बचावकर्मियों ने सुरक्षित रूप से ट्रक में स्थानांतरित कर दिया लेकिन ट्रक भी बाढ़ग्रस्त मार्ग पर फंस गया।
ALSO READ: ग्वालियर के डबरा में बाढ़ से हालात बिगड़े, हैदराबाद से NDRF का 60 सदस्यीय दल हेलिकॉप्टर से रवाना
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पुल पर पानी भर गया। बस के फंसने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। बचावकर्मी एक ट्रक में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़की के माध्यम से तीर्थयात्रियों को वाहन में पहुंचाया। लेकिन ट्रक भी फंस गया। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और ट्रक के अंदर सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta