Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, दी 7 गारंटी

हमें फॉलो करें haryana congress

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:57 IST)
Haryana elections 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, जातिगत सर्वेक्षण समेत सात गारंटी की घोषणा की गई।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
 
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपए की राशि, वृद्धों, दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने 6-6 हजार रुपए की पेंशन, 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज का वादा किया है।
 
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 2 लाख पदों पर भर्ती, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी, गरीबों को 2 कमरे का मकान और क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 10 लाख करने का भी वादा किया। कांग्रेस ने यह वादा भी किया है कि सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी तथा हर परिवार को 500 रूपये का रसोई गैस सिलेंडर देगी।
 
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jammu Kashmir elections Live : जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान