Rahul Gandhi on harayana unemployment problem : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा चुनाव के दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी की बीमारी फैलाई, जिसकी कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर होकर चुका रहे हैं।
राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? भाजपा द्वारा फैलाई गई बेरोज़गारी की बीमारी की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं। भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है। टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा यातनाओं की यात्रा कर रहे हैं। डार से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है।
Edited by : Nrapendra Gupta