Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉडी पियर्सिंग करने से पहले जान लीजिए इससे जुड़े खतरों के बारे में

हमें फॉलो करें बॉडी पियर्सिंग करने से पहले जान लीजिए इससे जुड़े खतरों के बारे में
बॉडी पियर्सिंग यानी कि शरीर के किसी भाग में छेद करवाना। वैसे तो लोग कान, नाक में गहने पहनने के लिए शरीर के इन हिस्सों को सालों से छिदवाते आए हैं लेकिन इन दिनों शरीर के अन्य हिस्सों में भी छेद करने का फैशन चल निकला है। इन दिनों पेट की नाभि से लेकर जीभ तक पर बॉडी पियर्सिंग हो रही है। ऐसे में बॉडी पियर्सिंग करने से पहले आपको इससे जुड़े खतरों के बारे में भी जान लेना चाहिए - 
 
1 संक्रमण का खतरा :
 
बॉडी पियर्सिंग से खून में संक्रमण होने की आशंका भी बनी रहती है, अगर इस पर तुरंत ध्यान देकर उपचार नहीं किया गया तो आपके शरीर पर दाग भी पड़ सकते है। 
 
2 एलर्जिक रिएक्शन :
 
बॉडी पियर्सिंग के लिए धातुओं का त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है, और कई लोगों को इन धातुओं से एलर्जी भी हो सकती हैं जैसे त्वचा की सूजन, छेद किये गए स्थान पर रैशेज आना आदि।   
 
3 तंत्रिकाओं में क्षति होना :
 
अगर बॉडी पियर्सिंग किसी कम अनुभवी व्यक्ति से कराई जाए तो ये आपको भारी पड़ सकता है। गलत तरीके से छेदने पर कोई तंत्रिका क्षतिग्रस्त भी हो सकती है जिसकी वजह से छेद किए गए हिस्से के आस-पास का हिस्सा भी हमेशा के लिए मृत हो सकता है।
 
4 अत्यधिक रक्तस्त्राव :
 
अगर बॉडी पियर्सिंग के दौरान सुई किसी गलत नस पर चुभ जाए तो खून बह सकता है और खून की कमी हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए, बढ़ते बच्चों को 'दाल का पानी' पिलाने के 5 पौष्टिक फायदे