Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 10 बीमारि‍यों के लिए जान लीजिए आयुर्वेदिक दवाएं

हमें फॉलो करें इन 10 बीमारि‍यों के लिए जान लीजिए आयुर्वेदिक दवाएं
स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आयुर्वेदि‍क दवाओं को हमेशा बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह प्राकृतिक होती है और समस्या को जड़ से खत्म करने में सक्षम होती हैं, वह भी बगैर किसी साइड इफेक्ट के। जानिए सेहत की कुछ आम समस्याओं के य‍ह 10 आयुर्वेदि‍क उपचार -   
 
1 यदि आप गर्मी के कारण मन और मस्तिष्क की समस्याओं को महसूस करते हैं, साथ ही अत्यधिक सिरदर्द, बेचैनी और प्यास लगने जैसी समस्याएं होती हैं तो दिल व दिमाग को शांति देकर स्फूर्ति प्रदान करने के लिए आयुर्वेद की यह दवाएं आपके लिए फायदेमंद है - 
 
गुलकंद प्रवालयुक्त, मोती पिष्टी, खमीरा संदल, शर्बत संदल, शर्बत अनार... इनका सेवन आप प्रत्येक मौसम में कर सकते हैं।
 
2 अत्यधि‍क बुखार या मलेरिया की स्थि‍ति में - सुदर्शन चूर्ण, महासुदर्शन काढ़ा, अमृतारिष्ट, ज्वरांकुश रस, सत्व गिलोय, विषम ज्वरांतक लौह दवाओं का सेवन बेहद प्रभावकारी है।  
 
3 एन्फ्लूएंजा या वातजनित बुखार होने पर - त्र‍िभुवन कीर्ति रस, लक्ष्मी विलास रस, संजीवनी वटी, पीपल 64 प्रहरी और अमृतारिष्ट का सेचन कर सकते हैं। इससे आप बुखार को जड़ से मिटा सकते हैं।
 
4 टीबी या क्षय रोग होने की स्थि‍ति में - स्वर्ण वसंत मालती, लक्ष्मी विलास रस, मृगांक रस, वृहत्‌ श्रृंगारभ्र रस, राजमृगांक रस, वासावलेह, द्राक्षासव, च्यवनप्राश अवलेह, महालक्ष्मी विलास रस का सेवन लाभदायक होता है। 
 
5 अस्थमा या श्वास रोग में - कफकेयर, च्यवनप्राश अवलेह, सितोपलादि चूर्ण, श्वासकास, चिंतामणि कनकासव, शर्बत वासा, वासारिष्ट, वासावलेह, मयूर चन्द्रिका भस्म, अभ्रक भस्म तेल आदि दवाओं का सेवन फायदेमंद होगा।
 
6  कफ के साथ खांसी होने पर -  कफकेयर शर्बत वासा, वासावलेह, वासारिष्ट खदिरादि वटी, मरिचादि वटी, लवंगादि वटी, त्रिकुट चूर्ण, द्राक्षारिष्ट, एलादि वटी, कालीसादि चूर्ण, कफकेतु रस, अभ्रक भस्म, श्रृंगारभ्र रस, बबूलारिष्ट लाभप्रद है।  
 
7 एग्जिमा यानि छाजन होने पर - चर्म रोगांतक मरहम, गुडुच्यादि तेल, रस माणिक्य, महामरिचादि तेल गंधक रसायन, त्रिफला चूर्ण, पुभष्पांजन, रक्त शोध, खदिरादिष्ट, महामंजिष्ठादि काढ़ा आदि का सेवन किया जा सकता है।
 
8 त्वचा रोग या रक्त विकार होने पर - रक्त शोधक, खदिराष्टि, महामंजिष्ठादि काढ़ा, सारिवाद्यासव, महामरिचादि तेल, रोगन नीम, गंधक रसायन, केशर गूगल, आरोग्यवर्द्धनी, जात्यादि तेल, चर्मरोगांतक मरहम, पुष्पांजन का सेवन करना फासदेमंद होगा।  
 
9 कुष्ठ रोग या सफेद दाग होने पर - सोगन बावची, खदिरादिष्ट, आरोग्यवर्द्धिनी वटी, रस माणिक्य, गंधक रसायन, चालमोगरा तेल, महामंजिष्ठादि क्वाथ फायदेमंद है।
 
10 प्लूरिसरी यानि फेफड़ों में पानी भर जाने पर -  नारदीय लक्ष्मी विलास रस, स्वर्ण वसंत मालती, मृगश्रृंग भस्म, रस सिंदूर एवं हिचकी आने की समस्या में हिक्का सूतशेखर स्वर्णयुक्त, मयूर चन्द्रिका भस्म, एलादि वटी, एलादि चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।  
 
11 बालों के रोगों में - महाभृंगराज तेल, हस्तिदंतमसी, च्यवनप्राश अवलेह, भृंगराजसव बाल गिरने और सफेद बालों की समस्या को कम करने में फायदेमंद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल पर बनाइए डिलीशियस वॉलनट कटोरी केक