Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

skin care : चुकंदर के फेसपैक से पाएं गुलाबी निखार, अपनाएं खास टिप्स

हमें फॉलो करें skin care : चुकंदर के फेसपैक से पाएं गुलाबी निखार, अपनाएं खास टिप्स
चुकंदर के अनेक सेहत लाभ होते हैं, यह तो आप सभी जानते हैं। लेकिन चुकंदर के इस्तेमाल से सेहत के साथ-साथ आप सौंदर्य लाभ भी पा सकती हैं। चुंकदर में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आपके चेहरे पर निखार लाने के साथ ही झुर्रियों और आंखों के पास आए डार्क सर्कल को भी दूर करता है। इससे आप गुलाबी निखार पा सकती हैं।
 
इसके लिए आपको 1 चुकंदर को अच्छी तरह से पीसना है। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके साफ पानी से चेहरा साफ कर लें। अगर आप इस लेप का इस्तेमाल नियमित करती हैं तो आप अपने चेहरे पर चमक और निखार खुद-ब-खुद महसूस करेंगी।
 
चुकंदर के इस्तेमाल से आप गुलाबी होंठ भी पा सकती हैं। इसके लिए चुकंदर के रस को अपने होंठों पर लगाकर छोड़ दें। कुछ समय तक रखकर इसे पानी से धो लें। बेसन, चुंकदर का जूस और दूध इन्हें मिला लें और नहाने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें। 15 मिनट रखने के बाद आप इसे साफ कर लें।
 
चुकंदर से आप नेचुरल लिप बाम भी बना सकती हैं। इसके लिए चुंकदर का रस लें और इसे 1 डिब्बी में निकाल लें। इसमें आप नारियल का तेल मिला लें। इन्हें फ्रिज में रखकर जमा लें। तो लीजिए तैयार है नेचुरल लिप बाम।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sheetla Ashtami 2020 : 13 जून को है शीतलाष्टमी पर्व, जानिए महत्व और कथा