Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

नमक के पानी से नहाएंगे तो मिलेंगे ये 5 फायदे, जो और कहीं नहीं मिलते

Advertiesment
हमें फॉलो करें benefit of salty water
अब तक आपने नहाने के पानी में फूल, ऐसेंस, गुलाब जल या अन्य सौंदर्य पदार्थों का इस्तेमाल तो किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने के पानी में नमक डालकर नहाना सेहत और त्वचा दोनों के लिए अच्छा होता है। जानिए 5 बेहद फायदेमंद बातें... 
 
1 तनाव से बचने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर नहाना बेहद फायदेमंद होता है। इससे मानसिक रोगों का खतरा नहीं होता। 
 
2 नमक का पानी मिनरल्स से भरपूर होता है और त्वचा के रोमछिद्रों तक पहुंच कर सफाई करता है जिससे त्वचा में इंफेक्शन का खतरा नहीं होता। 
 
3 नमक के पानी से नहाने पर त्वचा की कोशिकाओं का विकास अच्छा होता है और यह त्वचा के दाग, धब्बे एवं झुर्रियों पर भर सकारात्मक असर डालता है।
 
4 नमक के पानी से नहाने का एक बड़ा फायदा यह है कि हड्डियों में होने वाले हल्के फुल्क दर्द से राहत मिलती है और आगे चलकर आर्थराइटिस की समस्या यानी हड्ड‍ियों के दर्द से भी बचा जा सकता है।
 
5 त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही यह मृत त्वचा का साफ करता है, और त्वचा को नर्म, चमकदार और गोरा बनाने में मदद करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवग्रहों के दोष को कीजिए दूर, जानिए 9 बीज मंत्र और विधि...