Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुरंत बदल लें अपनी जीवनशैली से ये आदतें, जो आपके दिमाग को क्षति पहुंचा रही हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें तुरंत बदल लें अपनी जीवनशैली से ये आदतें, जो आपके दिमाग को क्षति पहुंचा रही हैं
webdunia

नम्रता जायसवाल

वैसे तो इंसानी दिमाग असीमित क्षमता लिए होता है लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोगों की जो जीवनशैली है, उसका विपरीत प्रभाव हमारे दिमाग पर पड़ता है। इस भागदौड़भरी व्यस्ततम दिनचर्या का असर न केवल हमारे सेहत पर पड़ता है बल्कि हमारे दिमाग और दिमागी सेहत पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
 
आइए जानें ऑफिस, घर, बाजार के हजारों कामों को जल्द से जल्द और समय पर निपटाने की भादौड़ में हम ऐसी क्या गलतियां रोजाना करते हैं, जो हमारे दिमाग को धीरे-धीरे कुंद बना रही होती हैं।
 
* तनाव के अलावा कई और ऐसी आदतें हैं, जो आपके दिमाग को नुकसान पहुंचाती और सुस्त बनाती हैं।

* यदि आप बीमार हैं और ऐसे समय में आप कोई भी ऐसा काम करते हैं जिसमें ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल हो, जिससे आपको अपने दिमाग पर अधिक जोर देना पड़े, तो ऐसी नाजुक हालत में यह अतिरिक्त दबाव आपके दिमाग को नुकसान करता है।

* सुबह का नाश्ता लगातार नहीं करने से दिमाग की कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है।

* बहुत ज्यादा खाने से भी दिमाग सुस्त होते जाता है। जरूरत से अधिक खाने से दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और इंसुलिन के उत्पादन का संतुलन बिगड़ जाता है।
webdunia


* कम पानी पीने से भी दिमाग के कार्य करने की दक्षता पर नकारात्मक असर होता है।

*बहुत ज्यादा मीठा खाने से याददाश्त को नुकसान होता है।

*अपने मुंह को ढंककर सोने से ताजी हवा अंदर नहीं जा पाती है जिससे शरीर में ऑक्सीजन कम हो जाती है और कार्बन डाई ऑक्साइड बढ़ जाती है, जो सीधे-सीधे दिमाग को हानि पहुंचाती है।

* लंबे समय तक तनाव में रहने से दिमाग कम काम करने लगता है, याददाश्त कम होने लगती है और अवसाद व अन्य कई मानसिक रोग हो जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या वाकई भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश है? जानिए भयावह वैश्विक सच