Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus : जानिए कैसे पहचानें कोरोना और आम सर्दी-जुकाम के लक्षण को?

हमें फॉलो करें CoronaVirus : जानिए कैसे पहचानें कोरोना और आम सर्दी-जुकाम के लक्षण को?
कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में कोरोना को लेकर एक डर का माहौल बना हुआ है, वहीं इस संक्रमण से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषज्ञ इस वायरस से निपटने के लिए सुझाव भी दे रहे हैं। कोविड-19 का डर लोगों के मन में इतना बढ़ चुका है कि यदि साधारण सर्दी-खांसी भी यदि किसी व्यक्ति को होती है, तो उसका सबसे पहले ध्यान कोरोना पर ही जाता है जिस कारण व्यक्ति मानसिक रूप से खुद को कमजोर भी महसूस करने लगता है।
 
लेकिन फ्लू, सर्दी-जुकाम और कोरोना में अंतर को समझना जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे पहचानें कोरोना और आम सर्दी-जुकाम के लक्षण को?
 
अगर सूखी खांसी और छींक आती है तो ये एक तरह से वायु प्रदुषण के लक्षण हैं।
 
खांसी, बलगम और छींक आए तथा नाक बहने लगे तो ये सामान्य जुकाम के लक्षण हैं।
 
खांसी, बलगम, छींक और बहती नाक व इसके साथ शरीर में दर्द बना रहना, कमजोरी लगना व हल्का बुखार हो तो ये फ्लू के लक्षण हैं।
 
सूखी खांसी, छींक, शरीर में दर्द, कमजोरी व तेज बुखार इसके साथ सांस लेने में कठिनाई हो तो यह कोरोनावायरस हो सकता है।
 
वाकई समय बहुत कठिनाइयों वाला है, लेकिन इस वक्त सकारात्मक रहना भी जरूरी है। मुश्किल का समय है लेकिन सतर्कता और जागरूकता के साथ यदि आगे कदम बढ़ाया जाए तो कोरोना को हराया जा सकता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Handbag को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, निकालें बेकार का कूड़ा