Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Safety tips : बस द्वारा कैसे करें यात्रा, जानिए क्या सावधानियां रखें?

हमें फॉलो करें Safety tips : बस द्वारा कैसे करें यात्रा, जानिए क्या सावधानियां रखें?
कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया खौफ में है। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता हुआ देख लोग घरों से बाहर निकलने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि जरूरी काम की वजह से लोग बस व मेट्रो में सफर करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो जाता है।
 
बस या मेट्रो में कई लोग सफर करते हैं। उनमें ऐसे भी लोग होते हैं, जो फ्लू के लक्षणों से भी पीड़ित रहते हैं। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता है कि ये लक्षण कोरोनावायरस के ही हैं, लेकिन सावधानी तो जरूरी है ही। तो आइए जानते हैं, ऐसे में आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
 
बस में सफर करने के दौरान आप लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें।
 
ऐसे व्यक्ति जो खांस या छींक रहे हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें और उनके साथ सीट शेयर न करें।
 
बस या मेट्रो में सफर करने के दौरान किसी भी चीज जैसे हैंगर को पकड़ने से बचें, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं, जो छींकने या खांसने के बाद हाथों का इस्तेमाल करते हैं फिर इन्हीं हाथों से मेट्रो या बस के हैंगर को पकड़ते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हैंगर को न पकड़ना पड़े।
 
बस में सफर करने के दौरान आप इस बात का ख्याल रखें कि आपने ग्लव्स जरूर पहने हों।
 
मास्क का इस्तेमाल करना न भूलें। इस बात पर बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
 
सफर के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें।
 
अपने घर के बुजुर्गों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करने दें और न ही छोटे बच्चों को ले जाएं।
 
अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें। यदि आप सफर कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि अनजाने में यदि आपने किसी चीज को टच करके अपने चेहरे को छुआ तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए इस बात का ख्याल रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रैवल के बाद यह लक्षण आएं तो तुरंत कराएं कोरोना की जांच