Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्यादा पानी पीने के 10 नुकसान आपको चौंका देंगे

हमें फॉलो करें ज्यादा पानी पीने के 10 नुकसान आपको चौंका देंगे
पानी शरीर को कई फायदे देता है।​ लोग अपनी त्‍वचा में निखार के लिए ज्‍यादा पानी पीते हैं पर कई बार इसका असर उलटा देखने को मिल जाता है। ​ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में फायदे की जगह नुकसान देखने को मिल जाता है।​ जानिए ज्यादा पानी पीने के 10 नुकसान
 *ज्‍यादा पानी के सेवन से शरीर में ओवरहाइड्रेशन हो जाता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी के सेवन का सीधा प्रभाव हमारी किडनी पर पड़ता है ।​
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में हाइपोनेट्रेमिया नामक बीमारी घर कर लेती है।
 
 *जरुरत से ज्‍यादा पानी पीने से हमारी कोशिकाओं में सूजन आ सकती है। कोशिकाओं में सूजन आना बहुत हानिकारक होता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में नमक और इलेक्ट्रोलाइट दोनों की मात्रा कम हो जाती हैं। 
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में जोड़ों के दर्द की तकलीफ बढ़ जाती है।​ 
 
 *शरीर में सही मात्रा में पानी पहुचने से मांसपेशियों पर दबाव नहीं बनता है।​ 
 
 *ज्‍यादा पानी के सेवन से हार्ट फेल हो सकता है।
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में उल्टी, सिर दर्द जैसी समस्या भी हो सकती हैं।
 
 *डॉक्टरों की सलाह है कि एक दिन में कम से कम तीन से चार लीटर पानी का सेवन करना चाहिए।​ डॉक्टर हमें घूंट घूंट पानी पीने की सलाह देते हैं।
 
 *ज्‍यादा पानी पीने से शरीर में उल्टी, सिर दर्द जैसी समस्या भी हो सकती।​ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Heat stroke से बचने के लिए तपते मौसम में खाएं 10 फल