Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्मी में लू से बचने के 5 तरीके

हमें फॉलो करें गर्मी में लू से बचने के 5 तरीके
Health care 
 
यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं गर्मी के दिनों में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने तथा लू से बचे रहने के 5 जबरदस्त नुस्खे- 
 
1. गर्मी में लू से बचने के लिए खुले शरीर धूप में न निकलें, खासकर खुले सिर व नंगे पैर धूप में बाहर कतई न जाएं।
 
2. यदि आपको धूप में बाहर निकलना ही पड़े तो सिर अवश्य ही ढंक लें, आंखों पर सनग्लासेस लगाना ना भूलें और जहां तक हो सके तो व्हाइट या हल्के रंगों के कॉटन के कपड़ों का चयन करें। 
 
3. गर्मी के दिनों में घर से बाहर जाते समय खाली पेट नहीं जाना चाहिए, हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन ही करना चाहिए। 
 
4. गर्मी में मौसमी फलों जैसे- खरबूजा, तरबूज, अंगूर, मौसंबी, नारियल पानी इत्यादि का सेवन भी लाभदायक रहता है। साथ ही ठंडाई या कैरी के पने का सेवन नियमित करना चाहिए। 
 
5. वैसे तो हमें पानी हर मौसम में ही अच्छी मात्रा में पीना चाहिए। लेकिन खास कर गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं ना हो। इसके लिए हम पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार पीते रहना चाहिए, तथा नारियल पानी भी ले सकें तो अतिउत्तम रहेगा, इससे भी आप लू से बचे रहेंगे। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम के छिलके, भूलकर भी न फेंकें, जानें इसके गजब के फायदे