Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

heat stroke से बचकर रहें, आजमाएं ये 7 उपाय

हमें फॉलो करें heat stroke से बचकर रहें, आजमाएं ये 7 उपाय
heat stroke
 

गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप के अलावा सबसे बड़ी समस्या होती है तेज तपती धूप, हीट स्ट्रोक यानी लू लगने की समस्या। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे लू लगने का खतरा भी बढ़ता जाता है। ऐसे में कुछ बदलाव भी आवश्यक होते हैं जिससे कि हम इस समस्या से निजात पा सकें।

अगर किसी व्यक्ति को हीट स्ट्रोक हो जाए तो शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन और बेहोशी जैसी समस्या देखने को मिलती है। आइए जानते हैं आपको हिट स्ट्रोक से बचने के लिए क्या करना चाहिए-
 
1. इन दिनों दोपहर की तेज तपती धूप में निकलने से बचें। 
 
2. जहां तक हो सके आंखों पर धूप से बचने वाला चश्मा लगाएं।
 
3. गर्मी के दिनों में नारियल का पानी पीना लाभदायी रहता है, यह हीट स्ट्रोक से बचाता है।
 
4. शरीर में पानी की कमी न होने दें। दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीएं, वरना पानी की कमी से डिहाइड्रेशन जैसी समस्या हो सकती है।

 
5. अपनी डाइट में कच्चे प्याज को शामिल करें। कच्चा प्याज का सेवन गर्मी में लाभदायी माना गया है।
 
6. दिन में दही, कच्चे आम का पना व छाछ इनका जरूर सेवन करें।
 
7. इन दिनों नींबू पानी भी शरीर की गर्मी को बाहर निकालता है और ठंडक पहुंचाता है। इसके लिए 1 गिलास पानी में आधा नींबू और 2 छोटे चम्मच शकर मिक्स करके नींबू पानी बनाकर उसका सेवन करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैकिंग सोडा के 10 health n beauty benefits जानिए