कोलेस्ट्रोल बढ़ना या हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) एक खामोश बीमारी है, जिसके आने के पहले कोई खास संकेत नहीं दिखाई पड़ते हैं। लेकिन यदि लगातार आपका वजन बढ़ रहा है, तो आपको सचेत अवश्य होना चाहिए। क्योंकि यदि अचानक से आपको मोटापा बढ़ जाता है तो, हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरा अधिक होने के चांसेस होते हैं।
तो आइए इस लेख में जानते हैं कोलेस्टोल बढ़ गया हैं, यह कैसे समझे- High Cholesterol Symptoms in Hindi
यहां पढ़ें 6 संकेत :
1. पैर पर घाव ठीक न होना, या पैरों की उंगलियों पर घाव होने के लक्षण दिखना,
2. पैरों में कमजोरी,
3. पैरों की त्वचा चमकदार दिखना,
4. पैरों की स्किन का कलर बदला हुआ दिखाई देना,
5. पैर के नाखूनों का न बढ़ना,
6. पैरों का सुन्न होना।
इसके अलावा पैरों में सूजन तथा पैरों का ठंडा होना भी इसमें शामिल है।
ये सभी कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि यानी हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।