- ईशु शर्मा
देश के विकास के साथ प्रदूषण भी देश में तेज़ी से फैलता जा रहा है और इस प्रदूषण की सूची में दिल्ली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस प्रदूषण से बचने के लिए अब एयर प्यूरीफायर (air purifier) भी आने लगे हैं, जो आपको स्वच्छ हवा प्रदान करने का दावा करते हैं।
प्रदूषित हवा हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक होती है, जिससे सांस एवं त्वचा से संबंधित कई समस्या बढ़ सकती हैं।
इस प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए आप इन 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं...
1. एंटी-इंफ्लेमेटरी फ़ूड का सेवन: एंटी-इंफ्लेमेटरी फ़ूड (anti-inflammatory) आपको स्थायी बीमारी से बचाते हैं और ये एंटीऑक्सीडेंट (antioxidant) से भरपूर होते हैं जो आपके फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाते हैं। आप एंटी-इंफ्लेमेटरी फ़ूड में टमाटर, संतरा, ब्लूबेरी (blueberry), चेरी, हरी सब्जियां, बादाम, अखरोट जैसे पौष्टिक आहार को शामिल कर सकते हैं।
2. योग: योग करने से हमारे शरीर में ऑक्सीजन एवं रक्त का संचार बढ़ता है और हमारे शरीर के ऑर्गन (organ) की क्षमता भी बढ़ती है। अनुलोम-विलोम जैसे योग करने से आपके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और आपका शरीर डिटॉक्सीफाई (detoxify) भी होता है।
3. एक्सरसाइज: एक्सरसाइज करने से आपके फेफड़ों की क्षमता के साथ आपका स्टैमिना (stamina) भी बढ़ता है, जिससे आप जल्दी बीमार नहीं पड़ते और आपका शरीर स्वस्थ रहता है।
4. एयर प्यूरीफायर प्लांट: आप अपने घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर (air purifier plant) पौधे रख सकते हैं, जो आपको प्रदूषण के हानिकारक तत्वों से बचाएंगे। इसके साथ ही कोशिश करें कि आप दिन में अपनी खिड़की-दरवाज़े बंद रखें।
5. पानी का सेवन: ज़्यादा से ज़्यादा पानी का सेवन करें, जिससे आपका शरीर डिटॉक्सीफाई (detoxify) होगा और आप यूरिन के ज़रिए टॉक्सिन्स (toxins) को अपने शरीर से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे।