चेहरे के निखार को बरकरार रखने के लिए पपीता बहुत काम का फल है।
आपकी पाचन क्रिया को संतुलित रखने के साथ-साथ ये आपके चेहरे को भी बेदाग बनाता है।
साथ ही उसमें गजब का निखार लाता है।
अगर आपके चेहरे पर काले-काले धब्बे हो गए हों तो खीरे, पपीता और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें।
जब यह लेप सूख जाए तो इसे दूसरी बार फिर से चेहरे पर लगाएं।
इस प्रकार सूखने पर तीन-चार बार इस लेप को चेहरे पर लगाएं।
चेहरे पर लेप को 20 मिनट लगा रहने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
7 दिन लगातार इस क्रिया को दोहराएं। आप पाएंगे कि धीरे-धीरे आपके चेहरे के सारे धब्बे गायब हो गए हैं। त्वचा भी निखर उठी है। यह जादू पपीता ही कर सकता है।