विश्व किडनी दिवस 2024: कब, क्यों मनाया जाता है यह दिन, जानें इतिहास, उपचार और 2024 की थीम
HIGHLIGHTS
• विश्व किडनी दिवस 2024 कब है।
• क्यों मनाया जाता है World Kidney Day जानिए।
• जानें वर्ल्ड किडनी डे 2024 की थीम।
विश्व किडनी दिवस कब है 2024 में :
विश्व किडनी दिवस हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिन 14 मार्च, गुरुवार यानी आज मनाया जा रहा है।
क्यों मनाया जाता है विश्व किडनी दिवस : हर साल मार्च माह में मनाया जाने वाले विश्व किडनी दिवस का उद्देश्य विश्वभर में किडनी रोग से ग्रसित लोगों को तथा इस बीमारी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाना तथा इसके प्रभाव को कम करने के लिए की गई है।
यह दिन हमें किडनी के रोगों से बचने के लिए समय-समय पर इसकी जांच करवाने तथा सही समय पर किडनी से जुड़ी अन्य बीमारियों की पहचान करके इससे उचित उपचार लेना ही इसका उद्देश्य है, वर्ना यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। बता दें कि किडनी हमारे शरीर का वह अंग है जो शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने का कार्य करती हैं। यदि हमारे शरीर की गंदगी बाहर न निकल पाई तो कई गंभीर रोग पैदा हो सकते हैं।
विश्व किडनी दिवस का इतिहास : इस संबंध में जानकारी के अनुसार साल 2006 में पहला विश्व किडनी दिवस मनाया गया था। उस समय आईएसएन तथा आईएफकेएफ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी, ताकि लोगों को किडनी से जुड़े रोगों के प्रति जागरूक करके इसका उचित समय पर उपचार मिल सके।
विश्व किडनी दिवस थीम 2024: इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष किडनी दिवस के लिए एक खास थीम तय की जाती है। तथा वर्ष 2024 में वर्ल्ड किडनी डे कैंपेन की थीम 'सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य' यानी 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' (Kidney Health for All) रखी गई है। इसका मतलब ये थीम क्रॉनिक किडनी डिजीज का बढ़ना और किडनी की सेहत पर ध्यान देने तथा उचित समय पर इलाज लेने पर जोर देती है।
किडनी रोग के उपचार :
1. एनसीबी द्वारा किए गए एक मेडिकल रिसर्च के अनुसार तेज पत्ते में मौजूद लॉरिक एसिड किडनी की समस्या को राहत प्रदान करता है। इस शोध के दौरान सांकल हर्बल नामक ड्रॉप का इस्तेमाल किया गया।, जिसके सेवन से किडनी समस्या में आराम तथा सेहत में सुधार पाया गया।
2. नींबू में मौजूद कई विटामिन्स जैसे- नियासिन, विटामिन बी- 6, थियामिन, फोलेट, रिबोफ्लोविन और विटामिन-ई की थोड़ी मात्रा मौजूद रहती है, जो किडनी की समस्याओं में राहत पहुंचाता है। तथा किडनी स्टोन बनने के खतरे को कम करता है।
3. किडनी स्टोन या पथरी होने पर तरबूज के बीजों से बनने वाली चाय का नियमित रूप से सेवन करने पर किडनी समस्याओं से बचा जा सकता है। यह एक फायदेमंद उपचार है।
4. किडनी रोगियों को दिनभर में कम से कम 6 से 8 लीटर पानी पीना चाहिए।
5. एक शोध के अनुसार कैंसर और किडनी रोग में कच्चे आलू का रस आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा सकता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
अगला लेख