Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमाचल विधानसभा में 93 फीसदी MLA करोड़पति, 41 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें himachal pradesh election results
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (12:31 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (HPEW) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के विश्लेषण में कहा गया है कि प्रदेश विधानसभा में जीत हासिल करने वालों में 93 प्रतिशत करोड़पति हैं और 41 पर आपराधिक मामले हैं। एडीआर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 विजयी उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण करने के बाद यह नतीजा निकाला है।
 
14वीं राज्य विधानसभा के विजयी उम्मीदवारों में कांग्रेस के 40, भाजपा के 25 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। विजयी उम्मीदवारों की वित्तीय प्रोफाइल के अनुसार औसत विधायक 13.26 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
 
विश्लेषण के मुताबिक कुल 68 विधायकों में से 63 (93 प्रतिशत) या तो करोड़पति हैं या विशाल साम्राज्य के मालिक हैं। यदि हम पार्टी-वार करोड़पति जीतने वाले उम्मीदवारों का विश्लेषण करते हैं, तो 40 में से 38 (95%) कांग्रेस के हैं, 25 में से 22 (88%) भाजपा के हैं। निर्दलीय चुनाव जीतने वाले तीनों उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
 
प्रत्येक चुनाव के साथ करोड़पति और करोड़पतियों की प्रविष्टि बढ़ जाती है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस पहाड़ी में 52 (76%) करोड़पति विधायक थे। (वार्ता)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव, CM को लेकर आलाकमान करेगा फैसला