Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रक के पीछे लिखी कोरोना की शायरी : मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रक के पीछे लिखी कोरोना की शायरी : मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
ट्रक के पीछे कई बार पीछे लिखी रोचक शायरी पढने को मिलती है ।  
 
किसी ने 'ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है और यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं। 
 
देखो मगर प्यार से….
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से
 
मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना 
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना
 
हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा 
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा
 
टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
 लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे
 
यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज 
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज
 
टीका नहीं लगवाने से 
यमराज बहुत खुश होता है।
 
चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल 
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल
 
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
 अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला
 
कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी
 
मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
 कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।
 
शेयर करें ताकि सब टीका लगवा सके... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतिम सूर्यवंशी और सत्यमेव जयते 2 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट