Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन की खिड़की नहीं खोलूंगा.. :बेरोजगारों का यह जोक लोटपोट कर देगा

हमें फॉलो करें ट्रेन की खिड़की नहीं खोलूंगा.. :बेरोजगारों का यह जोक लोटपोट कर देगा
एक कंपनी में नौकरी हेतु इंटरव्यू के लिए बहुत सारे बेरोजगार युवक बैठे थे..........
 
अपने निर्धारित समय पर इंटरव्यू लेने वाला ऑफिसर अपने चेम्बर में दाख़िल होता है और उसके बाद बारी बारी से सबको बुलाया जाता है हालांकि नौकरी पहले से ही सबसे सुप्रीम बॉस के साले के लिए तय थी......फ़िर भी खानापूर्ति औऱ दिखावे के लिए सब कुछ किया जा रहा था ताकि किसी को कोई शक न हो...............
 
घंटी बजती है औऱ चपरासी इंटरव्यू के लिए पहले युवक को बुलाता है और वो युवक अंदर चला जाता है...उसके बाद....
 
Officer :- मान लो आप ट्रेन से कहीं यात्रा कर रहे हो और अचानक आपको ख़ूब गर्मी लगने लगे तो आप क्या करोगे??
 
विद्यार्थी:- मैं झट से खिड़की खोलूँगा सर...।
 
Officer :- बहुत खूब...उम्दा जबाब...अब ये बताओ कि अगर उस खिड़की का क्षेत्रफल 1.5 स्क्वायर मीटर है,डिब्बे का घनफल 12 मीटर क्यूब और ट्रेन 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पूरब से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है तथा वायु की गति वेग 5 मीटर प्रति सेकंड दक्षिण की ओर है तो पूरा डिब्बा कितने समय में ठंडा हो जाएगा?????
 
बहुत देर तक गंभीरता से सोचने औऱ माथा नोंचने के बाद उस विद्यार्थी को कोई उत्तर नहीं सूझा और वह रिजेक्ट हो गया.....
 
उसके बाद फ़िर दूसरे, तीसरे, चौथे ....सबको बारी बारी से बुलाया गया औऱ अधिकारी ने सबसे यही सवाल पूछा।लेकिन इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा था औऱ धीरे धीरे सभी अभ्यर्थी रिजेक्ट होते जा रहे थे.....
 
अब एक दूसरे देखने में एकदम साधारण से विद्यार्थी ने सबसे बात की ....सारा हाल जानने के बाद उसकी बारी आई...औऱ वह अंदर गया.........
 
Officer :- मान लो आप ट्रेन से कहीं यात्रा कर रहे हो और अचानक आपको बहुत तेज गर्मी लग रही है तब आप क्या करोगे??
 
विद्यार्थी :- सर..मैं अपना कोट निकालकर अलग रख दूंगा।
 
Officer:- फिर भी यदि गर्मी कम न हो रही हो तो फिर क्या करोगे ?
 
विद्यार्थी:- मैं अपना शर्ट भी उतार दूंगा सर जी....
 
Officer (चिढ कर) :- अरे फिर भी ख़ूब खूब खूब गरम हो रहा हो,तुम पसीने से तर हो चुके हो तब क्या करोगे?
 
विद्यार्थी:- मैं अपना बनियान भी उतार दूंगा सर जी..औऱ पूरी तरह निर्वस्त्र हो कर सिर्फ़ चड्डी में हो जाऊंगा...
 
Officer (गुस्से में) :- अबे बेवकूफ,अगर फिर भी गर्मी लग रही है,कुछ असर नहीं हो रहा है,कोई भी फ़ायदा नहीं हो रहा है,कुछ विकल्प शेष न हो तो फ़िर तू क्या करेगा बे???
 
विद्यार्थी:- सर जी...मैं गर्मी से भले ही मर जाऊंगा लेकिन ट्रेन की खिड़की हरगिज़ नहीं खोलूंगा....इ ससुरी खिड़की ही त देश में बेरोजगारी की सबसे बड़ी जड़ है हुजूर.......!
 
साभार : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड सेलेब्स को सताई अफगानिस्तान की चिंता, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात