Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरा हिसाब कर दो : खूबसूरत चालाक महिला का ये चुटकुला थका देगा हंसा हंसा कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरा हिसाब कर दो : खूबसूरत चालाक महिला का ये चुटकुला थका देगा हंसा हंसा कर
एक महिला भागी भागी डॉक्टर के क्लिनिक पर गईं।
डॉक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।
"जी, क्या problem है आपकी" - डॉक्टर ने पूछा।
महिला : "जी मुझे कोई problem नहीं है.. Problem मेरे husband की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।
डॉक्टर : "अच्छा, क्या करते हैं, आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ misbehave करते हैं?"
महिला : "नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि....मेरा हिसाब कर दो...मेरा हिसाब कर दो.....
डॉक्टर : "आप परेशान न हों, कहां हैं आपके husband. साथ नहीं लाए आप उनको?
महिला : "डॉक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं"।
डॉक्टर : "जी, मैं समझ सकता हूँ।
महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने husband को आसानी से ले आऊंगी।" 
डॉक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ..
अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शॉप ले चलो।
 ज्वैलरी शॉप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शॉप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो...
महिला बोलीं "मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूं अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शॉप के किसी आदमी को भेज दीजिए और डॉक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।"
 
ज्वैलरी शॉप के मालिक ने सोचा कि बड़ा amount है इसलिए मुझे खुद ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा डॉक्टर से भी परिचय हो जाएगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डॉक्टर साहब के पास ले जाओ..
 
ड्राइवर ज्वेलरी शॉप के मालिक  को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डॉक्टर से बोला कि "मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।" डॉक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बोलेः "हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?
 
ज्वेलरी शॉप  के मालिक ने जवाब दियाः "जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूं. .. "
 
डॉक्टर साहबः "तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?"
 
ज्वेलरी शॉप का मालिक:-
 
 डॉक्टर साहब" तकलीफ कुछ नहीं। 
"बस बहुत देर से बैठा हूं, मेरा हिसाब कर दो.... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेहा धूपिया ने बच्चे को फीड कराते हुए शेयर की तस्वीर, बोलीं- फ्रीडम टू फीड...