Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेट पकड़ कर हंसेंगे, बस एक बार पढ़ लीजिए Joke : तू प्रेग्नेंट हो गया है...

हमें फॉलो करें पेट पकड़ कर हंसेंगे, बस एक बार पढ़ लीजिए Joke :  तू प्रेग्नेंट हो गया है...
एक आदमी ने भगवान से पूछा-
मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं
मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?
उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।
 
भगवान बोले-
क्यों न दो दिन के लिए तुम्हें पत्नी बना देते हैं 
और तुम्हारी बीवी को पति 
 
आदमी मान गया..।
 
अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।
उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया, फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।
पत्नी के जाने के बाद घर साफ किया..।
अभी नाश्ता करने ही बैठा कि कामवाली आ गई..।
वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।
उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया।
शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया..
शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।
 
अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।
मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।
 
यहां तक की कहानी आप सभी ने पढी है……….।।
 
अब आगे. ..
 
Kahaani Mein Twist..
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले :  वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता क्योंकि कल रात तू प्रेग्नेंट हो गया है..

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण ने टाइम मैगजीन कवर पेज पिक्चर को बनाया अपना इंस्टाग्राम डीपी, लेकिन हिंदी में लिखा अपना नाम