एक डॉक्टर साहब ने एक मामूली पढ़े लिखे ग्रामीण मरीज की पर्ची पर तीन दवाइयां लिखीं :
पहली गोली के सामने लिखा TDS और
दूसरी गोली को लिखा BD और
तीसरी लिखा SOS !!
डाक्टर के यह समझाने से पहले, कि दवाई कैसे लेनी है,
मरीज बोला:
डाक्टर साहब मै समझ गया, अब जाऊं ?
हैरान डॉक्टर बोला :
क्या समझे, दवा कैसे लोगे ?
मरीज : TDS माने तीन बखत, T तड़के D दुपहरे S सांझे।
BD माने भोरे और दुपहरे।
बहुत ज्यादा हैरान डाक्टर : और SOS माने ?
ग्रामीण : जी.. S सोच O और S समझ के ! यानी जरूरत पड़े तभी, ठीक है ना डॉक्टर साहब ?
डॉक्टर साहब अभी भी, पुरानी किताबें देख रहे हैं..!
The most authentic explanation & easy to remember.