* शोक समाचार- 10 और 20 व 50 के नोट के दादाजी व 100 के नोट के पूज्य पिताजी श्री 500 व 1,000 के नोट का कल निधन हो गया है। वे कालेधन के मुख्य संगठक थे, वही धन्ना सेठों के मसीहा थे। अंतिम यात्रा आज तथा उठावना 11 को होगा।
* यूपी वाले बेहाल कह रहे हैं- तेरा बेड़ा गर्क हो जाए मोदी...! यूपी चुनाव से ठीक पहले बड़े नोट बंद कर दिए..., इतनी-सी राजनीतिक समझ नहीं है, बड़ा नेता बनता फिरता है...!
* 500 और 1,000 का आकस्मिक निधन। 100 का नोट बना परिवार का मुखिया। पगड़ी की रस्म कल।
* 500 रुपए की कीमत तुम क्या जानो, मोदी बाबू...।
* 1,000 और 500 के नोट बंद के बारे में मोदी के विरोधी तो यह भी कह रहे हैं कि अगर उनकी पत्नी उनके साथ होती, तो वे इतना बड़ा फैसला कभी नहीं ले पाते।
* बड़ी मुश्किल से ब्रांड वैल्यू बढ़ी थी, बड़े नोट बंद करते ही फिर गिर जाएगी...। -अभिनेत्री।
* इतना सन्नाटा क्यूं है भाई? केजरी का डांस, ममता का आयटम नंबर, राहुल की ठिठोली और बाकी सब के बेसुरे गीत। बिना सांभर की इटली की इडली, पूरे बाजार से गायब है...। कहीं ये भारत के गब्बर की तरफ से घोड़े पर भेजे गए 500-1,000 की लाशों का असर तो नहीं।
* कबाड़ी वाला- चिंता मत कीजिए..., मैं आपके 500 और 1,000 रुपए के सारे नोट ले लूंगा... लेकिन 10 रुपए किलो के हिसाब से...।
* मोदी ने एक झटके में देश को गरीबी रेखा से ऊपर पहुंचा दिया। हर आदमी को अपनी जेब में 500 रुपए ही नजर आ रहे हैं।
* सुबह-सुबह मैंने भिखारी को 1,000 रुपए का नोट दिया तो भिखारी हंसकर बोला- साहब, लगता है आप भी कंगाल हो गए।
* चोर (गार्ड से)- ATM से पैसे निकाल लूं क्या?
सिक्योरिटी गार्ड- हां भाई, निकाल ले...।
चोर- पेचकस है क्या?
* जिन महाशयों की पत्नियों ने पेंट की जेब से बिना पूछे पैसे निकालकर छुपाए हैं..., वे वापस आपके सामने आने वाले हैं...।
* चम-चम कर दी चांदनी, टीम-टीम कर दे तारे... कोई मैसेज नहीं भेज रहा, नोट गिन रहे क्या सारे...???
* मेरी गली में अभी कबाड़ी वाला आवाज लगा रहा है... 500 और 1,000 के नोट रद्दी में बेच डालो!!
* सुबह मोदीजी ने फ्रिज खोला और दूध की जगह थम्सअप (thumsup) निकली और बोले, 'चलो इंडिया में आज कुछ तूफानी करते हैं..!!'
* बिना धरती हिलाए भारत में भूकम्प...।
* मैं धारक को 500, 1,000 रुपए अदा करने का वचन वापस लेता हूं! -गांधीजी
* 500 और 1,000 के नोट बंद होने से हर गृहिणी परेशान, पूछ रही है पति की जेब से चुराए कालेधन का क्या करें?
* आज रात को आराम से सोए, चोर भी आने से पहले 100 बार सोचेगा।
* चीटिंग है, ये तो चीटिंग है, चीटिंग... चीटिंग... चीटिंग... इन्हें कालाधन बाहर से लाने का कहा था- ये अंदर का निकाल रहे हैं!