Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह है आज का दमदार चुटकुला : जब सास ने सीखी Swimming

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोक
एक 60 वर्षीय महिला ने अचानक ही मंदिर जाना छोड़कर स्विमिंग सीखने जाना शुरू कर दिया। 
 
किसी ने कारण पूछा तो महिला ने बताया, कि अक्सर मेरे बेटे और बहू का झगड़ा होता रहता है और बहू हमेशा पूछती रहती है कि अगर तुम्हारी मां और मैं दोनों पानी में डूब रहे हों, तो तुम पहले किसे बचाओगे??
 
मैं अपने बेटे को किसी धर्मसंकट में नहीं डालना चाहती, इसलिए मैंने खुद ही स्विमिंग सीख ली। 
 
कुछ दिनों बाद फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने फिर वही बात पूछी, कि अगर तुम्हारी मां और मैं डूब रहे होंगे, तो तुम किसे पहले बचाओगे??
 
इस बार पति ने जवाब दिया, मुझे पानी में उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि मेरी मां ने स्विमिंग सीख ली है, वो तुम्हें बचा लेगी।
 
पत्नी ने हार नहीं मानी और बोली नहीं-नहीं तुम्हें पानी में कूदकर हम दोनों में से किसी एक को तो बचाना ही पड़ेगा।
 
तब पति ने जवाब दिया, फिर तो पक्का तुम ही डूबोगी क्योंकि मुझे तो तैरना आता नहीं 
और मेरी मां हम दोनों में से 100% मुझे ही बचाएगी!!
 
पत्नी खामोश और मां को संतोष... नारी तेरे रुप अनेक... 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप बहुत ही खूबसूरत हैं : इसे कहते हैं धमाकेदार चुटकुला