Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Whatsapp Group के मस्तीखोर लोगों का यह जोक आपका दिन बना देगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Whatsapp  Group के मस्तीखोर लोगों का यह जोक आपका दिन बना देगा
एक मस्तीखोर Whatsapp Group के लोग एक दिन लंच पर मिलने का निर्णय लेते हैं। सभी 30 सदस्य एक बढ़िया होटल में मिलते हैं और अच्छे लंच का आनंद लेते हैं। खाने के बाद जब वेटर बिल लेकर आता है तो सभी में बिल के लिए छीना झपटी होने लगती है, सभी बिल लेकर भुगतान करना चाह रहे थे। 
 
ये दृश्य मैनेजर देख रहा था, वह उनके करीब आया और उनके एक दूसरे के प्रति अपनत्व व लगाव की तारीफ करने लगा, जिस भावना से व सभी ही बिल का पेमेंट करना चाह रहे थे। 
 
 तभी एक सदस्य बोला "हम सभी एक दूसरे के लिए बिल का पेमेंट करना चाहते हैं, कोई भी बिल पेमेंट से पीछे हटने को तैयार नहीं। अतः अंततोगत्वा हमने निर्णय लिया है कि हम दौड़ का कॉम्पटीशन करेंगे, जो भी इस होटल का चक्कर लगा कर सबसे पहले आएगा, उसी को बिल भुगतान करने का सौभाग्य मिलेगा"
 
मैनेजर भी आश्चर्यचकित था, उसने इससे पहले बिल का भुगतान करने के लिए ऐसी होड़ नहीं देखी थी। मैनेजर बोला " OK मैं सिटी बजा कर दौड़ की शुरुआत करता हूं, और देखता हूं होटल का चक्कर लगा कर सबसे पहले जो पहुंचेगा उसी को बिल दूंगा, भुगतान के लिए।
 
 
आज तीसरा दिन है, कोई होटल के काउंटर तक नहीं पहुंच पाया, मैनेजर बिल लेकर उनका इंतजार कर रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हम दो हमारे दो' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, शादी के लिए नकली माता-पिता ढूंढते नजर आए राजकुमार राव